चुटकियों में चेहरे के गड्डे ,काले दाग ऐसे करे दूर 🔥🔥 Acne Scars Treatment 🔥🔥

0


 मुहासों (Acne) को दबाने और उनको छेड़ने से उस जगह काले दाग और गड्डे पड़ जाते है | ये गड्डे क्रीम से नहीं जाते | हालाँकि काले दाग आसानी से चले जाते है | लेकिन गालो पर पड़े गड्डे आसानी से नहीं जाते | ये गड्डे चेहरे को भद्दा बनाते है | बाज़ारू क्रीम ये दावा तो करती है की उनको लगाने से ये गड्डे ठीक हो जायेंगे | लेकिन असल में ऐसा हो नहीं पाता है | आजकल बाजार में बहुत सारे ऑप्शंस मौजूद है | लेकिन कोनसा ट्रीटमेंट लेना चाहिए , ये अभी भी समझ के परे है | तो आज हम आपको सबसे असरकारक ट्रीटमेंट बताने जा रहे है | इस ट्रीटमेंट से 90 % सफलता मिल ही जाती है | चुटकियों में चेहरे के गड्डे ,काले दाग ऐसे करे दूर | Acne Scars Treatment

 Acne Scars Treatment

ट्रीटमेंट से पहले हम Collagen के बारे में जान लेते है | Collagen एक तरह का प्रोटीन है जो त्वचा में सर्वाधिक पाया जाता है | ये आपकी त्वचा को सपोर्ट प्रदान करता है और साथ ही ये त्वचा की सुंदरता को भी बनाये रखता है | इसकी मौजूदगी से त्वचा साफ़ ,सुन्दर और लचीली बनती है | जैसा की छोटे बच्चों की त्वचा | 
अतः त्वचा के लिए Collagen होना एक तरह का वरदान है | 

चेहरे पर जँहा गड्डे पड़ जाते है वँहा Collagen बन नहीं पाता है | इसी वजह से वो गड्डे जीवन भर बने रहते है और चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ देते है | यदि हम उस जगह फिर से Collagen बना पाए तो वो गड्डे धीरे-धीरे हट जायेंगे | 

Derma Roller  :- 

 ये एक ऐसा उपकरण है जिसके एक सिरे पर पकड़ने वाला हैंडल और दूसरी और छोटा ड्रम होता है जिस पर बहुत ही बारीक़ सुइयाँ होती है | इसका उपयोग कर हम चेहरे पर जँहा भी गड्डे है , आसानी से कुछ ही महीनो में भर सकते है | इसके प्रयोग से चेहरे की कोशिकाओं में Collagen बनने लगता है | Collagen बनने से कुछ ही महीनो में गड्डे अपने आप भरने लगते है | 
dermaroller  for acne scars


कैसे उपयोग करे ?

Derma Roller का उपयोग बहुत ही सावधानी से किया जाता है | यदि आप किसी डॉक्टर से इसका ट्रीटमेंट करवाते हो तब तो बेस्ट है | लेकिन खर्चा ज्यादा होने की वजह से आप खुद घर पर ही इसका प्रयोग करना चाहते है तो हम आपको सलाह देना चाहेंगे की आप पहले Youtube से इसको उपयोग करने का तरीका सिख ले | ये ट्रीटमेंट वाकई काफी असरकारक है | छोटी छोटी सुइयाँ जब त्वचा में चुभती है तो ये कोशिकाओं को कोलेजन बनाने के लिए एक्टिवेट करती है | इस प्रक्रिया हल्का दर्द होता है | 

बाजार में इसके कई प्रकार मौजूद है | ये इसमें लगी सुइयों पर निर्भर करता है | 0.5 mm और 1.00 mm  सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाता है | 

इसके उपयोग की विधि सिखने के लिए क्लिक करे  How to use dermaroller 


उम्मीद करते है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी | यदि कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके जरूर पूछे | हमारे वीडियो देखने के लिए निचे लाल बटन पर क्लिक करे | 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)