एक मिनट में चेहरे की झुर्रियों और धुप का कालापन करे दूर Home remedy for SunBurn and Wrinkles 🔥🔥🔥

0


क्या आपके चेहरे पर झुर्रियां है ? क्या धुप में जाते है आपके चेहरे की स्किन झुलस जाती है ? क्या आपने झुरियों के लिए बहुत सारी क्रीम्स उपयोग की है , लेकिन लाभ नहीं हुआ ? तो यकीन मानिये आप सही जगह , सही चीज़ पढ़ रहे है | दोस्तों चहरे पर झुर्रियां बहुत ही भद्दी लगती है और साथ ही साथ आपके चेहरे की चमक भी छीन जाती है | आप उम्र कम होने के बावजूद भी बूढ़े की तरह दिखने लगते हो | इसके अलावा जब आप थोड़ी देर के लिए धुप में जाते हो फिर भी स्किन काली सी पड़ जाती है तो इसके लिए पेश है शानदार घरेलु नुस्खा | ऐसा नुस्खा जो आपके चेहरे की झुर्रियों को एक ही दिन से खत्म करने लगेगा | तो आइये जानते है कैसे एक ही दिन में चेहरे की झुर्रियों और धुप का कालापन दूर करे |  Home remedy for SunBurn and Wrinkles  #HomeremedyforSunBurnandWrinkles 

Home remedy for SunBurn and Wrinkles


झुर्रियां होने के कारण :- 

झुर्रियां होने का सबसे बड़ा कारण पानी कम पीना | यदि आप दिन भर 10-12 ग्लास पानी नहीं पीते हो तो झुर्रियों के अलावा शरीर में कई समस्या पैदा हो जाएगी | हमें अपनी स्किन को हाइड्रेट रखना होता है | यदि आप पानी भरपूर पीते है , तो चेहरे पर झुर्रियां नहीं होगी | इसके साथ ही स्किन का ढीलापन भी झुर्रियों का कारण बनता है | स्किन का ढीलापन हटाने के लिए  क्लिक करे  

झुर्रियों और धुप का घरेलु उपाए :-

 इन दोनों समस्याओं का एक बहुत ही सरल उपाए है | यदि आपके आस-पास कँही एलोवेरा है तो उसकी एक पत्ती तोड़ लाइए | हो सके तो एलोवेरा का एक पौधा घर में लगा कर रखे | चाकू से दोनों और के कांटे हटा दे और एक छोटा टुकड़ा लेकर उसमे से जेल निकाल ले | हल्का सा गुलाब जल मिला लीजिये | अब कॉटन की सहायता से इससे पुरे चेहरे पर लगा लीजिये | 20 मिनट ऐसे ही लगा रहने दे | उसके बाद नार्मल पानी से धो लीजिये | याद रहे चेहरा पोंछते समय ज्यादा रगड़े नहीं | 

यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आप थोड़ा सा बेसन मिला दीजिये | बेसन से चेहरे का एक्स्ट्रा ऑइल बाहर निकल जायेगा | यदि आपके पास एलोवेरा उपलब्ध नहीं है तो निचे क्लिक कर बेस्ट एलोवेरा जेल ख़रीदे |    

उम्मीद करते है आपको ये टिप्स बेहद पसंद आया होगा | इसके साथ ही कोई और सवाल पूछना हो तो निचे कमेंट जरूर करे | और हमारे वीडियो देखने के लिए निचे लाल बटन जरूर दबाये | 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)