वजन बढ़ाना है ? मोटा भाई का ये फॉर्मूला पढ़ लो , 10 दिन में रिजल्ट तुम्हारे कदमो में 🔥🔥 Best Weight Gain Diet 🔥🔥

0


क्या आप पतले हो ? क्या आप वजन बढ़ाना चाहते हो ? या फिर प्रोटीन के डब्बे खा-खा कर थक चुके हो लेकिन वजन नहीं बढ़ रहा है |  तो आज आपका मोटा भाई आपको बताएगा की कैसे वजन जल्दी से बढ़ाया जा सकता है ? ज्यादा पतले होना भी किसी बेइज़्ज़ती से कम नहीं होता | हमेशा शर्म महसूस होती है | किसी शादी , पार्टी में जाने से हिचकिचाहट होती है | कपडे फिट नहीं होते | ऐसे में वजन बढ़ाने का कोई ना कोई तरीका होना जरुरी हो जाता है | तो चलिए आज जानते है कुछ ऐसा ही गजब का नुश्खा |  

Best Weight Gain Diet

वजन क्यों नहीं बढ़ता ?

वजन नहीं बढ़ने के कई कारण होते है | जैसे आपके खाने में सभी पोषक चीज़े शामिल नहीं है | हो सकता है आप फैट वाली चीज़े कम खाते हो | या फिर सबसे बड़ा आपका पाचन तंत्र | इनमे से कोई भी आपके वजन ना बढ़ने का कारण हो सकता है | भले आप कितना भी ठूँस लो ,यदि संतुलित खाना नहीं खाते हो , या पाचन ठीक से नहीं होता है तो भाई वजन नहीं बढ़ेगा | 


मोटा भाई का फॉर्मूला :-

मोटा भाई सीधा-सीधा और असरकारक फॉर्मूला ही बताएगा | भाई प्रोटीन के डब्बे खा लिए हो या ठूँस कर खा लिया पर वजन नहीं बढ़ा ? अब बढ़ेगा | ध्यान से पढ़ना | करना सिर्फ इतना है प्रोटीन के मुकाबले फैट 3 गुना और  कार्बोहाइड्रेट 2 गुना लेना शुरू कर दो | अब कब ,क्या , कितना खाना है ये सुनो | 

सुबह  ➤➤  4 अंडे , 2 केले और 1 ग्लास दूध 

यदि आप अंडे नहीं खाते तो उसकी जगह 20-30 रुपये का पनीर खा सकते है | 

बस एक महीने ये कर के देख लेना , वजन अपने आप बढ़ना शुरू हो जायेगा | इसके साथ ही यदि रात में सोते समय अश्वगंधा पाउडर का एक चम्मच हल्के गर्म दूध में डाल कर पी लीजिये | इससे आपके वजन में काफी इजाफा होगा | 

उम्मीद करते है आपको ये टिप्स अच्छा लगा होगा | साथ ही कोई सवाल पूछना हो तो मैसेज या निचे कमेंट जरूर करे | हमारे वीडियो देखने के लिए निचे लाल बटन पर क्लिक करे | 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)