इस छोटे से नुस्खे से 7 जन्मो तक वापस खुजली नहीं होगी 🔥🔥 Fungal Infection Treatment 🔥🔥🔥

0


पसीने और गंदगी की वजह से एक बार खुजली शुरू होने के बाद रुकने का नाम नहीं लेती | किसी-किसी को ये कई साल तक परेशांंन करती है| धीरे-धीरे दाद होने शुरू हो जाते है | आज-कल का फंगल इन्फेक्शन ऐसा हो गया है की किसी भी दवाओं का असर कम ही होता है | कई सारी अंग्रेजी दवाईया खाने के बाद भी ये खुजली ठीक नहीं होती | खुजली को जड़ से मिटाने के लिए हम लाये है एक कमाल का नुस्खा जिससे खुजली जड़ से तो जाएगी ही साथ ही साथ ये वापस कभी लौट कर नहीं आएगी | आज हम आपको खुजली का घरेलु इलाज बताने वाले है | Fungal Infection Treatment        

Fungal Infection Treatment

खुजली होने के कारण :-

लगातार पसीने से बैक्टीरिया पैदा हो जाते है | इन्ही बैक्टीरिया से हमारी स्किन पर इन्फेक्शन होना शुरू हो जाता है | इसके अलावा शरीर की साफ़ सफाई नहीं रखने , मेल जमा हो जाने से भी फंगल इन्फेक्शन होने लगता है | ज्यादातर प्राइवेट पार्ट्स और जांघों के आस पास ये खुजली होती है | शरीर की साफ़ सफाई ही इससे बचने का सबसे बड़ा उपाय है | 

खुजली दूर करने का नुस्खा :-

खुजली दूर करने के लिए आज हम आपको बहुत ही सरल उपाय बताने जा रहे है | और ये उपाय इतना कारगर है की वापस खुजली होने का नामो निशान मिट जायेगा | इसके लिए आपको 2 करेले लेने है | बीज निकाल कर मिक्सी में अच्छे से पीस लेना है | थोड़ा नारियल का तेल मिलाकर हल्का सा फिर पीस लेंगे | उसके बाद जँहा भी खुजली हो रही है वँहा अच्छे से लेप जैसा लगा देंगे | जब सूख जाये तो नार्मल पानी से हटा दीजिये | बस इतना सा करना है | 

परहेज :-    

यदि आप खुजली दाद से परेशान है तो खाने पिने का भी थोड़ा ध्यान जरूर रखियेगा | ज्यादा तली हुई चीजे , मसाले और खट्टी चीज़ो से दूर ही रहे | 


उम्मीद करते है ये आसान सा टिप्स आपको पसंद आया होगा | यदि कोई सवाल है तो निचे कमेंट करके जरूर पूछे | वीडियो देखने के लिए निचे लाल बटन जरूर दबाये |   

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)