24 घंटे शरीर में एनर्जी रहेगी इस एक छोटे से नुस्खे से 🔥🔥 Energy Booster Diet 🔥🔥

0


थोड़ा सा काम करते ही थकान आ जाती है ? शरीर फिट है पर शरीर में थकान रहती है ? कुछ भी करने इच्छा नहीं होती ? हर दम थकान महसूस होती है ? तो दोस्तों अब आप चिंता मत कीजिये | भाई लेके आया है एक जबरदस्त नुस्खा | कुछ ही दिनों में थकान जाएगी तेल लेने | इस नुस्खे से फिर आपको आलस महसूस नहीं होगा | ये टिप्स लड़के और लड़कियों दोनों के लिए है | 24 घंटे शरीर में एनर्जी के लिए नुस्खा | Energy Booster Diet

 Energy Booster Diet

सामग्री - 

काले  चने
गुड़


उपयोग करने की विधि -

रात में एक मुट्ठी काले चने अच्छे से धोकर एक बड़ी कटोरी में रात भर के लिए भिगो कर रख दीजिए |  याद रहे पानी 3 गुना लेना है सुबह पानी निकाल कर , हल्क़ा धो लीजिए | फिर मिक्सी में पीस कर साथ गुड़ मिला लीजिए | गुड़ छोटी टिकिया जितना ही लेना है|  ( कपूर की टिकिया जितना - 2 टिकिया के बराबर  )

फिर एक गिलास गर्म दूध के साथ इसका सेवन कर लीजिए | मात्र 4-5 दिन में आपको रिजल्ट दिखना शुरू हो जायेगा |


नोट - याद रहे ज्यादा मिर्च मसाला ,तेल आदि का सेवन न करे |

यदि आपको ये टिप्स अच्छा लगा हो तो कमेंट कर जरूर बताए | हमारे VIDEO देखने के लिए निचे लाल बटन पर जरूर किल्क करे | 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)