"Gaming Chewing Gum" For Gamers to Boost Focus & Concentration || Razer Launched Gaming Chewing Gum "Respawan"

0

 Razer Launched Edible Chewing Gum for Gamers "Respawan"

 क्या आपने कभी ऐसी chewing Gum देखी है जिससे नशा चढ़ता हो ? क्या आपने कभी ऐसी chewing Gum देखी है जिसको खाने के बाद 5-10 घंटे तक आप लगातार गेम खेल सकते हो ? 
शायद आपका उतर होगा नहीं | 
लेकिन आज हम आपको बताने वाले है ऐसी ही एक Chewing  Gum  के  बारे में जिसको Razer Company ने हाल ही में लॉन्च किया है |  

Respawan




वीडियो देखने के लिए क्लिक करे | 

Razer  दुनिया की लीडिंग कंपनी है जो गेमिंग accessories बनाती है | इसी कंपनी ने हाल ही में एक कैंडी बनाने वाली कंपनी के साथ मिल कर एक ऐसी च्युइंग गम बनाई है जिसको खाने के बाद नशा चढ़ जाता है और गेम प्लेयर लगातार गेम खेल सके और उसका फोकस गेम पर ही बना रहे | गेम प्लेयर की एनर्जी को बढ़ाना और Reaction Time को बूस्ट करना इस च्युइंग Gum  का काम है | 

इस च्युइंग गम का नाम है "Respwan ". 
ये Chewing Gum 3 फ्लेवर में मिल रही है -
1. Cool Mint 
2. Tropical  Punch 
3. Pomegranate Watermelon 

कैसे बनाई गई है ?

पहले गेमिंग प्लेयर्स के लिए एनर्जी ड्रिंक बनाई गई जिसमे काफी मात्रा में कैफीन डाला जाता है | अब इस Chewing Gum में ग्रीन टी से कैफीन निकाल कर डाला गया है | इसके अलावा इसमें विटामिन B5 , B6 और B12 भी काफी मात्रा में मिलाया गया है |    
इस तरह से गेमर्स ज्यादा देर तक गेम खेल पाएंगे और अपना फोकस भी बना पाएंगे | 

कीमत क्या है ?

कीमत की बात करे तो 219.25 रुपये में एक पैकेट मिलेगा जिसमे 15 स्टिक्स होगी | इसके अलावा 2052.50 रुपये में 10 पैकेट्स मिलेंगे | 
अभी ये Amazon.com और Razer कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन मिल रही है | 

Gaming Accessories की सीरीज तो बहुत सुना होगा लेकिन अब गेमिंग ईटिंग सीरीज भी सुनते रहना | 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)